लखनऊ, । एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा किया है। उसने पेपर लीक करने वाले गैंग के तीन मुख्य अभियुक्तों अभिषेक कुमार शुक्ला, शिवम गिरि व रोहित कुमार पांडेय को गुरुवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। इसी गैंग ने पेपर का ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के वेयरहाउस से इसे हासिल किया था। इस गैंग का एक अन्य प्रमुख सदस्य डॉ. शुभम मंडल एसटीएफ की हिरासत में है, जबकि दो अन्य प्रमुख सदस्य राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री अभी फरार हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में पेपर लीक करने वाले गैंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 178 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल 396 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें 12 मुकदमे एसटीएफ की ओर से दर्ज कराए गए हैं।