नई दिल्ली, । भारतीय निर्वाचन आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में कराया जाएगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
इससे पहले शुक्रवार को नव नियुक्ति निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाल लिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में दोनों निर्वाचन आयुक्तों का स्वागत किया।
शुक्रवार को करीब 11 बजे मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य आयुक्तों की अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के लिए शनिवार दोपहर 3 बजे का समय तय किया गया। लोकसभा चुनाव की घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू संयुक्त रूप से करेंगे। लोकसभा के साथ ही निर्वाचन आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में परिसीमन पूरा हो चुका है तो हो सकता है कि वहां भी विधानसभा चुनाव घोषित हो जाएं।