प्रयागराज, । बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के समकक्ष मान्य किया गया है। इसके लिए इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से जारी गजट के अनुसार सेकेंडरी परीक्षा को 38वें और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा को 39वें स्थान पर रखा गया है।
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना की समकक्षता न होने पर पिछले दिनों यूपी बोर्ड मुख्यालय को आपत्ति मिली थी। जिस प्रकार बिहार बोर्ड कैबिनेट से पास है उसी प्रकार मुक्त विद्यालयी
यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की समकक्षता सूची में दी जगह
■ इंटरमीडिएट अधिनियम 1921 में हुआ संशोधन
संस्थान को भी बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
समकक्षता देने में कोई विधिक अड़चन न होने पर यूपी बोर्ड की ओर से शासन की अनुमति लेते हुए 1921 एक्ट में संशोधन कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड के समकक्ष कौन सी संस्थाएं: देश के सभी राज्यों की विधि द्वारा स्थापित माध्यमिक शिक्षा परिषदों से संचालित हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षाएं यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं के समकक्ष हैं