लखनऊ। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को बार-बार दिए गए निर्देशों के बाद भी मानव संपदा पोर्टल पर चल- अचल संपत्ति की घोषणा नहीं किये जाने से नाराज स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने इसके लिए अब समय सीमा तय कर दी है।
अब 31 मार्च तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा से जुड़े हर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अनिवार्य रूप से अपनी चल-अचल संपत्तियों की जानकारी साझा करनी होगी। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक अथवा शिक्षणेत्तर कर्मियों के खिलाफ अप्रैल माह के वेतन रोकने से लेकर कार्रवाई होगी।
शिक्षकों ने जूनियर छात्र को पिटवाया
लखनऊ। हजरतगंज में स्थित एक कालेज के दो शिक्षकों ने सीनियर छात्रों की मदद से एक छात्र की पिटाई कर दी। छात्र की पिटाई से नाराज सहपाठियों ने कॉलेज में हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख कालेज प्रशासन ने जांच कराने की बात कहकर सबको शांत कराया। पीड़ित छात्र ने हजरतगंज कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।