लखनऊ। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में एक दर्जन रजिस्टर को डिजिटल करने का फिर से विरोध शुरू हो गया है। शासन की ओर से पहले चरण में बच्चों की उपस्थिति व मिड डे मील की रियल टाइम सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर शिक्षकों ने डिजिटलीकरण पर जोर देने के पहले उनकी तार्किक मांगो को पूरा करने की मांग की है।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सरकार यदि जल्द ही शिक्षको की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो संगठन मजबूर होकर 11 मार्च को सभी मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने लखनऊ के सभी आठ विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारियों तथा नगर क्षेत्र लखनऊ के चारों खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डिजिटलाइजेशन के विरोध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन दिया। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार शिक्षकों को टैबलेट तो दे रही है परंतु सिम उपलब्ध नही करा रही है। ज्ञापन देने वालों में विजय कुमार, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, अवधेश कुमार, धीरेंद्र गौतम, सुशील मिश्रा, योगेंद्र सिंह, संदीप कुमार सिंह व अभय प्रकाश शामिल थे।