संतकबीरनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए, वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बिना किसी गंभीर प्रकरण के ही शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन बाधित करने के आदेश को शासनादेश का उल्लंघन बताया। संघ ने स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की डिजिटल उपस्थिति से पहले विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
