निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1-3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन एवं ‘निपुण विद्यार्थी के चयन के संबंध में।
आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के प्रभावी कियान्वयन हेतु शासनादेश संख्या-1664/68-5- 2021-182 दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 एवं शासनादेश संख्या-1358/68-5- 2022-182/ 2021 दिनांक 27 जून, 2022 निर्गत किये गये हैं, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस हेतु Measurable Goals भी निर्धारित किये गये हैं तथा वर्ष 2025-26 तक “निपुण लक्ष्य” प्राप्त किये जाने के संबंध में निर्देश निर्गत किये गये हैं। राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/निपुण भारत/1624/ 2023-24 दिनांक 09 मई, 2023 द्वारा शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-6311/2022-23 दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 के माध्यम से ए०आर०पी० को अपने विकासखण्ड के 10 चयनित विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाये जाने के संबंध में जनपदों को दिशा निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
निपुण लक्ष्य की अद्यावधिक प्रगति के संबंध में प्राचार्य, डायट के नेतृत्व में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा “निपुण लक्ष्य ऐप” के माध्यम से आकलन कराये जाने के लिये राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/निपुण भारत मिशन/10138/2023-24 दिनांक 08 नवम्बर, 2023 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा ए०आर०पी० के चयनित विद्यालयों एवं शिक्षक संकुल विद्यालयों के कक्षा 1-3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकलन के उपरान्त निपुण विद्यालय घोषित करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रेषित किये गये हैं। राज्य परियोजना कार्यालय के उपर्युक्त संदर्भित पत्र दिनांक 08 नवम्बर, 2023 के माध्यम से 02 डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा संयुक्त रूप से 02 विद्यालय प्रति कार्यदिवस भ्रमण किये जाने तथा प्रत्येक डी०एल०एड० प्रशिक्षु को रू0 250/- प्रति विद्यालय की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम में निम्नवत् निर्देशित किया जाता है :-
- समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 में Teaching Learning Materials for implementation of Innovative pedagogies मद में स्वीकृत धनराशि में से कुल रू० 356.97000 लाख की लिमिट प्राचार्य, डायट के ZBSA (Zero Balance Subsidiary Account) खाते में प्रेषित की जा रही है। तत्संबंधी जनपदवार सूची संलग्न है।