विजयीपुर, । विद्यालय में लाठी डंडों एवं कुर्सियों से मारपीट के मामले में शिक्षकों के खिलाफ विभागीय शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को बीईओ मामले की जांच के लिए विद्यालय पहुंचे। उन्होंने रसोइयां, बच्चे और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। वह जल्द जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे। बीएसए ने विद्यालय में विवाद करने वाले शिक्षक व शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
