यूपी बोर्ड
प्रयागराज, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 260 स्कूलों में शनिवार से शुरू होगा। हाईस्कूल एवं इंटर में पंजीकृत क्रमशः 2947311 व 2577997 कुल 5525308 परीक्षार्थियों की तीन करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
हाईस्कूल की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एवं इंटर की 1.25 करोड़
कापियों के मूल्यांकन के लिए 52,295 कुल 1,47,097 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने शुक्रवार को गूगलमीट के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से मूल्यांकन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की एवं निर्देशित किया कि मूल्यांकन कार्य पूरी सजगता एवं तत्परता से किया जाए। बोर्ड मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के कमांड एंड कन्ट्रोल रूम से भी मूल्यांकन की निगरानी की जाएगी। सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की व्यवस्था रहेगी। विगत वर्षों के पारिश्रमिक देयकों के भुगतान के लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है।