झांसी। शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। छात्र- छात्राएं अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सात अप्रैल तक फॉर्म भर सकेंगे। 31 मार्च तक फॉर्म भरने में कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा। इस बार भी बीयू प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करा रहा है। इसके लिए आवेदन की तिथि 10 फरवरी से शुरू हुई थी। छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया था। मगर आवेदन कम आने और प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं चलने के कारण बीयू ने शासन को पत्र लिखा था और एक महीने के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
326
previous post