मुरादाबाद, प्रदेश के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में हमेशा समारोह और गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। एनईपी 2020 के तहत विद्यालय को ‘सामाजिक चेतना केंद्र’ के रूप में विकसित करने की संकल्पना भी की गई है। अब इन सभी विद्यालयों में ‘हमारे शिक्षक’ नामक शीर्षक से कार्यरत समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के पृथक-पृथक फोटोफ्रेम लगाए जाएंगे। स्कूलों में हमारे शिक्षक फोटोफ्रेम का साइज एक फीट चौड़ा तथा 1.5 फीट लंबा होगा। इसमें प्रत्येक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक का उच्च गुणवत्तायुक्त
फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता, विद्यालय में तैनाती की तिथि, मोबाइल नंबर, आवंटित कक्षा, आवंटित विषय तथा विशिष्ट उपलब्धि जैसे राज्य अध्यापक पुरस्कार अथवा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त का विवरण भी दर्ज होगा।
फोटोफ्रेम के लिए प्रति शिक्षक
शिक्षामित्र और अनुदेशक को 150 की दर से विद्यालयों को धनराशि मिलेगी। इसको लेकर सूबे के सभी जनपदों के प्राथमिक विद्यालयों के लिए 799.098 लाख तथा उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा विद्यालयों के लिए 327.44 लाख की लिमिट जारी की जा रही है।
ये विवरण दर्ज होंगे
■ शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता दर्ज होगी
एक फीट चौड़ा और डेढ़ फीट लंबा होगा स्कूल में लगने वाला ‘हमारे शिक्षक’ फोटोफ्रेम
■ फोटोफ्रेम विद्यालय कक्ष में लगेगा, बच्चे और अभिभावकों को सहज रूप से दिखे