बहजोई। परिषदीय शिक्षको के कांठ स्थित डायट मुरादाबाद में होने वाले प्रशिक्षणों के कारण शिक्षकों को समस्याएं हो रही हैं। यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक विकास यादव ने उप निदेशक शिक्षा व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद, कांठ को ई-मेल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कही।
सोमवार को किए गए ई-मेल के माध्यम से जिला संयोजक का कहना है कि जिला संभल का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण चंदौसी के निकट गांव आटा में बन चुका है।
बावजूद इसके जिला संभल के परिषदीय शिक्षकों का प्रशिक्षण मुरादाबाद के कांठ में हो रहा है। जिला संयोजक ने कहा कि जिले से कांठ की दूरी अधिक होने से प्रशिक्षु शिक्षकों को मुश्किल होती है। उन्होंने कहा कि गांव आटा में बने डायट को शुरू कराया जाए। संवाद