कृपया उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या-68-5005 (099)/1/2023-5 दिनांक 27.02.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जो माननीय उच्चतम न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका-8536/2020 उमेश चन्द्रा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में दिनांक 08.01.2024 को पारित आदेश के सम्बन्ध में है।
शासनादेश दिनांक 27.02.2024 द्वारा शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त निम्नानुसार कार्यवाही कराये जाने का निर्णय लिया गया है-
1- 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन / काउन्सिलिंग के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों से शिकायत प्राप्त किये जाने हेतु सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पोर्टल पर ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
2- 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में अभ्यर्थियों से सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जांच/निस्तारण हेतु जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाये, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित कोई अन्य अधिकारी सदस्य होंगे। उक्त समिति सम्बन्धित जिले में प्रकरण के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों की जांच कर समयबद्ध रूप से उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगी।
उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि-
1- आपके जनपद में चयनित / अचयनित अभ्यर्थी द्वारा संदर्भगत भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन वेबसाइट https://basiceducation.up.gov.in/ पर दिनांक 20.03.2024 के अपरान्ह से दिनांक 27.03.2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप पर उपलब्ध कराया जायेगा।
2- अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदन को शासनादेश दिनांक 27.02.2024 द्वारा गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही दिनांक 31.03.2024 तक पूर्ण की जायेगी।
कृपया उपरोक्तानुसार शासनादेश दिनांक 27.02.2024 के कम में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।