प्रतापगढ़। समाज कल्याण विभाग का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश परीक्षा फार्म उपलब्ध कराने का दावा फेल हो गया है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों और अभिभावकों को विद्यालय से लेकर जन सेवा केंद्रों तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। विभाग की लापरवाही से सरकार की निःशुल्क पढ़ाई योजना का लाभ अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाएगा।
समाज कल्याण विभाग की ओर से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, नरायनपुर जेठवारा में संचालित हो रहा है। सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई विद्यार्थियों को
निःशुल्क कराई जाती है। आवासीय विद्यालय होने के कारण विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की भी व्यवस्था है।
विद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित करके कक्षा छह, सात, आठ और नौ में दाखिला लिया जाता है। इस बार भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। कक्षा छह में 70, कक्षा सात में 18, आठ में 28 और नौ में 44 सीटों पर दाखिला लिया जाना है।
समाज कल्याण विभाग ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी व अभिभावक विद्यालय में जाकर
निःशुल्क प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं। फार्म भरने के बाद विद्यालय में जमा भी किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को होनी है, मगर विभागीय लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों को निःशुल्क फार्म नहीं मिल पा रहा है। प्रवेश फार्म के लिए विद्यालय जा रहे अभिभावक और अभ्यर्थियों को वापस कर दिया जा रहा है। रानीगंज तहसील क्षेत्र के पृथ्वीगंज निवासी सुशीला केसरवानी ने बताया कि वह प्रवेश फार्म लेने के लिए विद्यालय गई थीं।
उनका बेटा हर्ष का छठवीं कक्षा में दाखिला कराना है। कर्मचारियों ने उनको एक वेबसाइट बताई और जनसेवा केंद्र पर जाकर उसी
विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश परीक्षा फार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों और अभिभावकों को फार्म उपलब्ध नहीं होने की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।
राजीव कुमार, समाज कल्याण अधिकारी।
वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए कहकर भेज दिया। अव्यवस्था के कारण उन्होंने प्रवेश फार्म नहीं भरा। शहर के चिलबिला निवासी राहुल केसरवानी ने बताया कि वह कक्षा नौ में दाखिला लेना चाहते हैं। प्रवेश फार्म लेने विद्यालय गए लेकिन फार्म नहीं मिला। जनसेवा केंद्र पर विद्यालय की लिंक खुल नहीं रही है।