हरदोई (राजीव शर्मा)। बेसिक शिक्षा विभाग में जिम्मेदारों ने लापरवाही की हद कर दी। सेवानिवृत्त होने के बाद भी एक विभागीय कर्मचारी को एक साल तक वेतन और पेंशन दोनों ही जारी करते रहे। मामले की सुगबुगाहट हुई तो विभागीय जिम्मेदार जिम्मेदारी से बच रहे हैं। इतना जरूर है कि संबंधित कर्मचारी को किए गए भुगतान को वापस जमा कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन का प्रतिमाह वैरिएशन बनाया जाता है। इसमें संबंधित ब्लॉक व नगर क्षेत्र में तैनात शिक्षकों के वेतन रोकने, काटने, जारी करने, सेवानिवृत्त होने आदि का विवरण दर्ज किया जाता है।
यह कार्य संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक लिपिक का होता है सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी का वैरिएशन में जिक्र किया जाता है, ताकि उसे वेतन न जारी किया जाए। विभागीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से सेवानिवृत्त कर्मचारी का वेतन और पेंशन एक साल से अधिक समय तक जारी होती रही। नगर क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल वैटगंज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात कुसुम कांती जनवरी 2023 को सेवानिवृत हो गई थीं।