मुजफ्फरनगर। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ बिजनौर से ही मौत ने आंख- मिचौली शुरू कर दी थी। डीसीएम के ड्राइवर वाले हिस्से को छोड़कर शिक्षक पिछले हिस्से में चले गए। यहां पहले ही मौजूद हेड कांस्टेबल के साथ शहर तक के सफर में मनमुटाव हुआ। शहर में पहुंचे तो शिक्षक कुछ देर के लिए आगे आ गए, लेकिन दोबारा नींद आने पर पीछे चले गए। कुछ देर बार ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। सफर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथी बलिया के गांव कसोंद्र निवासी संतोष कुमार बेहद दुखी दिखाई दिए। बताया कि 1400 किमी की यात्रा कर पहुंचे थे। बिजनौर में उत्तर पुस्तिकाएं उतारने के बाद जब डीसीएम चली तो धर्मेंद्र आराम करने की बात कहकर चले गए थे
391