इटवा (सिद्धार्थनगर), इटवा थाने की पुलिस ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले से जुड़े दो और आरोपितों को सोमवार को बीएसए ग्राउंड सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेल में बंद सॉल्वर गैंग के अपने साथियों से मिलने पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपितों में एक बिहार तो दूसरा बलिया का रहने वाला है। इटवा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित नियाजीपुर मोहल्ला टेकमन का डेरा निवासी सतीश कुमार यादव उर्फ राज उर्फ गुरुजी तथा बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र स्थित कटरिया निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है
