प्रतापगढ़। जिले के स्कूलों का बुधवार को डिप्टी डायरेक्टर एससीईआरटी लखनऊ दीपा तिवारी ने निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता देखी। डिप्टी डायरेक्टर ने जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंगरौरा व पीएमश्री विद्यालय मंगरौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर दीपा तिवारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगरौरा के बच्चों से बातचीत की। निपुण हो चुके बच्चों की सराहना की। इस अवसर पर बीएसए भूपेंद्र सिंह, आरती गुप्ता, बीईओ गुलाब चंद्र भी रहे।
