लखनऊ, । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत मजदूरी दरों में इजाफा किया गया है। अलग-अलग राज्यों में मजदूरी दर में चार से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यूपी में मनरेगा की मजदूरी दर सात रुपये बढ़ाई गई है।
अब मनरेगा मजदूरों को हर दिन 230 की जगह 237 रुपये मिलेंगे यानि यदि किसी मनरेगा मजदूर को महीने में 30 दिन काम मिला तो अब उसे पहले से 210 रुपये अधिक मिलेंगे। केंद्र सरकार ने राज्यों में मनरेगा मजदूरी की दरों में इजाफा किया है। यह जानकारी देते हुए ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती ने बताया कि बढ़ी दरें एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। प्रदेश में करीब 3.20 करोड़ मनरेगा जॉबकार्ड धारक हैं। विभाग के अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए यूपी को 33 करोड़ मानव दिवस मिले हैं।