सहायक अध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मीरगंज। चुरई दलपतपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र रुक्मिणी ने सहायक अध्यापिका अर्चना वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रुक्मिणी ने बताया कि चार मार्च को वह कक्षा से कार्यालय की ओर जा रहीं थीं। रास्ते में अर्चना वर्मा ने अभद्रता की। विरोध करने पर थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में कार्रवाई को लेकर मंगलवार को शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया था। बुधवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। मामले में बीईओ अमन गुप्ता ने बताया कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है।


- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका