सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों मे शिक्षकों तथा छात्र- छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी नहीं भरी जा रही है। संगठन के दबाव में आकर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शासन की मंशा के विपरीत मन मानी करने वाली सांगीपुर इकलौती ब्लॉक है। सांगीपुर ब्लॉक के एक 152 परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए शासन की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का ब्लॉक शिक्षक संघ के दबाव में अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
ऑनलाइन हाजिरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर पांच शंकुल बनाए गए हैं। जिन्हें नजदीकी दो-दो विद्यालयों की प्रगति देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नौ बजे से दस बजे तक की समय अवधि में शिक्षकों को अपने साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी जंगी लाल मौर्य ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी नहीं भरने को लेकर सांगीपुर की सभी 12 न्याय पंचायतों में कार्यरत शंकुलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। शीघ्र ही निरीक्षण भी किया जाएगा।