प्रयागराज। सरकारी स्कूलों से 69 हजार विद्यार्थियों ने नाम कटवा लिए हैं। सत्र 2022-23 की तुलना में सत्र 2023-24 में जिले के परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या घटी है। यूनीफाइड डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (यू- डायस) के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों का विवरण ऑनलाइन किया जा । रहा है।
बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि सत्र 2022-23 में जिले के 2,833 परिषदीय विद्यालयों में 4,38,952 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सभी विद्यालयों को यू-डायस के तहत विद्यार्थियों का विवरण ऑनलाइन करने के लिए कहा गया था। इस प्रक्रिया के बाद पता चला कि सत्र 2023-24 में 69,496 विद्यार्थी घट गए।
इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के कम होने की कई वजहें हैं। इनमें
कुछ ने नाम कटा कर दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले लिया होगा। ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें एक विद्यार्थी ने दो स्कूलों में पंजीकरण कराया था। स्कूल शिक्षा महानिदेशक उप्र कंचन वर्मा ने विद्यार्थियों की संख्या में कमी आने पर नाराजगी व्यक्त की है।
30 से अधिक पंजीकरण कम होने वाले विद्यालयों की मांगी गई सूची
बीएसए ने पत्र जारी कर बताया कि उन परिषदीय विद्यालयों की सूची मांगी गई थी, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या में 30 से कम है। इसके लिए प्रधानाचार्यों को 19 मार्च तक का समय दिया गया था। सूची के साथ संख्या कम होने का स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। इसके बाद 21 मार्च तक का समय दिया गया था।