प्रयागराज। छात्रों को निपुण बनाने में यूपी में प्रयागराज नंबर- वन आया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा (बाल वाटिका) एवं प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों की शक्रवार को सराहना की गई। नोडल शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के प्रयासों को जिला पंचायत सभागार में सराहा गया। सीडीओ गौरव कुमार ने निपुण छात्रों और उनके प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 1953 बच्चों के आकलन किए गए थे, जिसमें 935 बच्चे निपुण घोषित हुए। निपुण का यह आंकड़ा पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है।
170
previous post