कन्नौज। बकाया भुगतान दिलाने के एवज में शिक्षक से दस हजार रुपये की घूस लेते बीएसए दफ्तर के बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। टीम शुक्रवार को आरोपी को लेकर लखनऊ जाएगी। एंटी करप्शन टीम की अगुआई कर रहे इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि शिक्षक अनुराग कुमार ने शिकायत की थी कि उसके बकाया वेतन का एरियर निकलवाने के एवज में बीएसए कार्यालय का लिपिक विमल पांडेय 20 हजार रुपये मांग रहा है। उसने 10 हजार रुपये देने के लिए बृहस्पतिवार को बुलाया है। एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर 10 हजार रुपये की घूस लेते लिपिक को पकड़ लिया
356