औरैया/कन्नौज। कन्नौज में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में 29 फरवरी को एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू को घूस लेते हुए पकड़ा था। इसी दौरान औरैया में तैनात एक शिक्षक कागजों में हाजिरी दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई के दौरान कन्नौज बीएसए कार्यालय में मौजूद मिले थे।
छापेमारी के दौरान सबूत मिटाने के लिए वह बीएसए कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़ते दिखे। मामले का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद औरैया के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
एंटी करप्शन टीम ने 29 फरवरी को मारा था छापा
इस मामले में कन्नौज बीएसए उपासना रानी वर्मा की ओर से जुटाए गए वीडियो व अन्य साक्ष्य के बाद औरैया बीएसए को पत्राचार करते हुए पूरा मामला बताया गया। उस दिन वह बिना अवकाश लिए स्कूल से गायब थे। बीएसए को मिले वीडियो फुटेज में जिले के शिक्षक की पहचान सहार ब्लॉक के झबरा प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक पंकज कुमार के रूप में हुई। इसके बाद औरैया बीएसए अनिल कुमार ने पंकज कुमार को
कन्नौज बीएसए की ओर से सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ने के मामले में मुहैया कराए गए वीडियो में सहार ब्लॉक के झबरा परिषदीय स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार दिखे हैं। वह बिना सूचना के कन्नौज गए थे। उनकी कार्यशैली अमान्य संगठन से जुड़कर, बतौर शिक्षक के कार्य से इतर पाई गई है। इसे देखते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। – अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया
निलंबित कर दिया। बीएसए ने औरैया खंड शिक्षा अधिकारी को 15 दिन के अंदर जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं।