लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने सूची के चयनितों को नियुक्ति देने और इस मामले में कोर्ट में ठीक से पैरवी करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर नारेबाजी से रोकने पर उनकी पुलिस से नोकझोंक और झड़प हुई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबर्दस्ती वहां से उठाया तो कई को चोटें भी आईं। धनंजय गुप्ता व अमरेंद्र पटेल ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर ने जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता का आश्वासन दिया है।
270