मेरठ, । यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने गुरुग्राम के मानेसर स्थित नेचर वैली रिसोर्ट के मालिक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कंकरखेड़ा थाने में रखा और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी के रिसोर्ट में ही लीक कराया गया पेपर 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था। आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी है, ताकि सीसीटीवी फुटेज और बाकी सामान बरामद किया जा सके।b
एसटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए अभी तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि गुरुग्राम मानेसर में नेचर वैली रिसोर्ट में पेपर लीक कराने के बाद 16 मार्च को 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाया गया था। इसी रिसोर्ट में सामूहिक रूप से पेपर पढ़ाने का फोटो और वीडियो पूर्व में गिरफ्तार महेंद्र के मोबाइल से मिल चुका था। इन्हीं साक्ष्य के आधार पर गुरुवार शाम मानेसर से एसटीएफ मेरठ यूनिट ने सतीश धनकड़ निवासी ढाणा थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर को गिरफ्तार कर लिया।
सतीश ने खुलासा किया कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रम पहल और सायना ट्रैवलर्स के कर्मी गुनिया ने उससे संपर्क किया था और बताया कि वे लोग यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक कराने वाले हैं
फरवरी में हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। 60 हजार से अधिक पदों के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
● गुरुग्राम में 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था पेपर
● सीसीटीवी कैमरे से की थी छेड़छाड़, नहीं मिली थी कोई रिकॉर्डिंग