लखनऊ। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षकों को मिलने वाले मूल्यांकन पारिश्रमिक दरों की बढ़ोतरी का शासनादेश जारी न होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभाग को चेतावनी दी है। कहा है कि बढ़ी हुई पारिश्रमिक दर पर फैसला न लेने पर मूल्यांकन कार्य नहीं किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि मूल्यांकन पारिश्रमिक दरों में 33 फीसदी की बढ़ोतरी की गई, लेकिन शासनादेश नहीं जारी किया गया। जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन शुरु होने के दौरान इसे बढ़ाने पर आश्वासन दिया था। संवाद
250
previous post