ऑनलाइन ठगी का नया मामला आया सामने APK FILE डाउनलोड करने के नाम पर हो रहा फ्रॉड, पढ़ें विस्तार से
आज कल चोर लुटेरे हाइटेक हो चुके है।
ज़माना टेक्नोलॉजी के साथ ट्विटर, टेलीग्राम, व्हाट्सएप का है तो यहां कैसे होगा आपके साथ धोका,
नया स्लैम शुरू हुआ है।
ग्रुप एडमिन के नेम से कुछ नंबर बनाए गए है,
मैने जिसको कल से चिन्नित किया है।
सभी ग्रुप मेंबर्स से अनुरोध है
सतर्क रहना सुरक्षित रहना
ग्रुप में कोई भी Apk Link डालता है तो बिना सोचे समझे उसको इंस्टॉल न करें।
Apk Link Malware Infected हो सकता है, जिसकी वजह से आपके फोन का नियंत्रण आपके हाथ में फोन होते हुए भी आपके हाथ में न रहेगा।
इसलिए अगर आपको कोई Aap Install करना ही है तो
प्ले स्टोर से कीजिए, या सीधे संबंधित Site पर जाइए, वहां से आपको उसका लिंक मिल जायेगा।
धन्यवाद।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें।