चहराइच/तेजवापुर। जिले के सभी 2803 परिषदीय विद्यालयों व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अच्छे अंक पाने वाले बच्चों को शिक्षकों ने पुरस्कृत भी किया।
बीएसए एआर तिवारी ने बताया कि 60 प्रतिशत बच्चों को अंक पत्र वितरित कर दिए गए हैं। शेष बच्चों को सोमवार को वितरित किया जाएगा। वहीं, नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा नामांकन करवाने के नर्देश दिए गए हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट शवेंद्र कुमार मिश्र व विधान परिषद सदस्य
पदमसेन चौधरी, भाजपा नेता डॉ. आनंद गोंड ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। अतिथियों ने सभी छात्र-छात्राओं को अंक पत्र प्रदान किए।