प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बच्चों को इस वर्ष नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही किताबें मिल जाएंगी।
जिले में कक्षा तीन से आठ तक को 10,19,789 पुस्तकों के सापेक्ष
जिले में पहुंची छह लाख से अधिक पुस्तकें, सत्यापन का कार्य हुआ प्रारंभ
6,23,114 किताबें आ चुकी हैं। विभाग का दावा है कि एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले शिक्षासत्र के
पहले दिन ही बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी। बेसिक शिक्षा विभाग के 2206
विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के करीब 2.63 लाख बच्चे पढ़ाई करते हैं। इसमें लगभग ढ़ाई लाख बच्चे कक्षा एक से तीन तक पढ़ाई करते हैं। नए शिक्षा सत्र के पहले
दिन बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए शासन पूरी तरह से गंभीर है। शासन ने पहले चरण में कक्षा तीन से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराने का फैसला लिया है। एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के
लिए, 10,19,789 किताबे खरीदने का आदेश दिया गया है।
शासन ने इसके सापेक्ष
6,32,114 उपलब्ध करा दिया है, शेष किताबें आ रही हैं। विभाग की
भूपेंद्र सिंह, बीएसए
तैयारी है कि सत्यापन का कार्य होते ही 15 मार्च के बाद बीआरसी पर पुस्तकें भेजी जाएंगी, वहां से स्कूलों
तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। अभी तक कक्षा एक और दो के लिए किताबें नहीं आई है। विभाग के
जिले में पर्याप्त पुस्तकें आ गई हैं। एक अप्रैल से प्रारंभ होने वाले शिक्षा सत्र के पहले दिन ही बच्चों को पुस्तकें मुहैया कराई जाएंगी। बीआरसी के माध्यम से विद्यालयों तक पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया गया है।
जानकारों की मानें तो कक्षा एक और दो के लिए एनसीईआरटी से किताबें आएंगी।