निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, सभी स्टाफ का वेतन रोका
मुरादाबाद, फरवरी में नायब तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा ने बिलारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढकिया नरू का निरीक्षण किया था। इस दौरान 20 फरवरी को विद्यालय बिना किसी सूचना के बंद था और कोई शिक्षक या स्टाफ वहां मौजूद नहीं था। लिहाजा बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने विद्यालय के सभी स्टाफ का एक माह का वेतन रोक लिया है।
सभी का स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। इसके अलावा प्रेरणा पोर्टल पर 21 फरवरी से एक मार्च तक की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 30 विद्यालयों के स्टाफ का एक दिन का वेतन रोका गया है। इनमें शित्रामित्र, अनुदेशक से लेकर हेडमास्टर भी शामिल हैं। इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
इसमें नूरुद्दीनगंज विद्यालय, नगलागूजर, भोगपुर मिठौनी, तख्तपुर अल्लाह, पैमगपुरा खालसा, दिलरा रायपुर, हिसामपुर, भैंसिया आदि स्थित विद्यालयों के स्टाफ शामिल हैं। वेतन रोकने के अलावा इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।