कटरा,। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड इकौना के उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र इकौना में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले टॉप 100 बच्चो को खंड शिक्षा अधिकारी इकौना फूल चंद्र मौर्य के नेतृत्व में औद्योगिक स्थल बलरामपुर शुगर मिल्स व जयप्रभा ग्राम में स्थित नाना जी देशमुख की ओर से स्थापित शोध केंद्र का भ्रमण कराया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी इकौना फूल चंद्र मौर्य के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण के लिए बस से छात्र छात्राओं ने बलरामपुर शुगर मिल में गन्ना डालने से लेकर चीनी बनने तक की प्रक्रिया को दिखाया गया। शिक्षक नीलमणि शुक्ल ने बताया कि बच्चों ने शुगर मिल की प्रक्रिया को गहनता से जाना। इस दौरान छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इसके बाद जयप्रभा ग्राम स्थित
नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित शोध केंद्र में फूलों एवं पौधों बारे विस्तार से जानकारी दी गई। शिक्षिका मिथिलेश मिश्रा ने बच्चों को विभिन्न जलवायु में होने वाले फूलदार, झाड़ियों वाले तथा तने वाले पौधों के बारे में जानकारी दी। अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए जो दूसरों को छाया व फल प्रदान करते रहें। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय कटरा गुलरिहा, कंपोजिट विद्यालय बिदुहनी, कंपोजिट विद्यालय पटेल नगर, कंपोजिट विद्यालय भिट्ठी, कंपोजिट विद्यालय लालबोझी के बच्चे शामिल रहे। शैक्षिक भ्रमण के दौरान शालिनी मिश्रा, सुनीता यादव, नन्द किशोर मौर्य, अजय विश्वकर्मा, आशीष यादव व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।