परिवर्तनकाल में शिक्षकों की भूमिका अहम प्रवीण
हनुमानगंज। संविलियन विद्यालय हनुमानगंज में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया।
विधायक ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा। इस अकल्पनीय परिवर्तन काल में शिक्षकों की भूमिका बहुत अहम होगी। प्राथमिक स्टेज के बच्चों में शिक्षक जिस तरह का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करेंगे, आगे चलकर वही बच्चे उसी तरह का परिणाम देने का कार्य करेंगे। एआई का प्रयोग सकारात्मक किया गया तो विकास की दिशा और दशा तय करने में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा। विधायक ने शिक्षक संघ को चुनौतियों में साथ देने का भरोसा दिया। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पांडेय ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहें।