(बाराबंकी) : विकास खंड के पटेल सभागार में ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने निपुण और पंचायती राज पर रंगोली बनाई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की भाजपा सरकार ने प्राथमिक शिक्षा में काफी सुधार किया है। अन्य सरकारों ने 70 वर्षों में प्राथमिक शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया था। विद्यालयों में अब हर सुविधा मौजूद है। एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में बेहतर बदलाव सुधार के कारण विद्यालयों की तस्वीर बदल गई है। बच्चों के नामांकन की संख्या बढ़ी है। हर बच्चा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ना चाहता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सतरिख और हरख की स्काउट गाइड टीम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, मोनिका पाठक, बीईओ अर्चना, अरुण कुमार वर्मा, हरिकिशन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।