प्रश्न 1- भाषा में कुल कितने कालांश है? उनका नाम बताइए।
उत्तर=➖ 1 मौखिक भाषा विकास, 2 डिकोडिंग 3 पठन।
प्रश्न 2- गणित में कुल कितने कालांश है? उनका नाम बताइए।
उत्तर. ➖1 शिक्षण गतिविधि 2 अभ्यास कार्यप्रत्रक 3 अभ्यास कार्य
प्रश्न 3- भाषा व गणित में कितने – कितने ट्रैकर हैं? उनके नाम बताइए।
उत्तर .➖ 4 ट्रेकर हैं 1. सावधिक आकलन ट्रेकर 2. साप्ताहिक आकलन ट्रेकर 3. वार्षिक ट्रेकर 4. कार्यपुस्तिका ट्रेकर।
प्रश्न 4- आधारशिला संदर्शिका में कुल कितने दिन का शिक्षण चक्र है?
उत्तर. ➖50 दिन।
प्रश्न 5- भाषा में साप्ताहिक आकलन किस दिन करेंगे?
उत्तर.➖ 6वें दिन।
प्रश्न 6- गणित में साप्ताहिक आकलन किस दिन करेंगे?
उत्तर.➖ 5 वें दिन।
प्रश्न 7- भाषा में सावधिक आकलन किस सप्ताह में करेंगे?
उत्तर . ➖9वें और 18वें में
प्रश्न 8- गणित में सावधिक आकलन किस सप्ताह में करेंगे?
उत्तर . ➖11वें और 22 वें में ।
प्रश्न 9- भाषा में बच्चों का समूह कैसे बनायेंगे?
उत्तर . ➖मैंने सीख लिया के आधार पर दो समूह में ।
प्रश्न 10- गणित में बच्चों का समूह कैसे बनायेंगे ?
उत्तर. ➖समेकन गतिविधि मैंने सीख लिया कार्यपत्रक के आधार पर दो समूह में
प्रश्न 11- भाषा व गणित में उपचारात्मक शिक्षण व साप्ताहिक अभ्यास किस दिन करेंगे?
उत्तर.➖ 6 वें दिन समूह बनाकर
प्रश्न 12- स्कूल रेडीनेस में कितने सप्ताह का कार्यक्रम चलेगा?
उत्तर .➖ पिछले सत्र में 12 सप्ताह का कार्यक्रम आया था और इस सत्र में अभी तक 8 सप्ताह का कार्यक्रम आया है ।
प्रश्न 13- स्कूल रेडीनेस में विद्यालय को कौन – कौन सी सामग्री मिली है/मिलेगी?
उत्तर. ➖चहक किट, बिग बुक, पोस्टर कहानी, चित्र कहानी, गणित किट
प्रश्न 14- स्कूल रेडीनेस के क्लास में कितने कोने बनेंगे? उनका नाम बताइए।
उत्तर. ➖4 कोने 1. किताब कोना,2. कला कोना ,3. ब्लॉक, पहेली /पजल कोना,
- गुड़िया घर।
प्रश्न 15- स्कूल रेडीनेस के अन्तर्गत बच्चों की प्रगति कहाँ दर्ज़ करेंगे?
उत्तर . ➖चहक आकलन प्रपत्र में आकलन दो बार होगा पहला मॉड्यूल के शुरुआत में और दूसरा मॉड्यूल के अंत में। यह आकलन परीक्षा नहीं है ।
इसमें एक से तीन तक स्केल होगा स्वयं करते हैं, मदद से करते हैं , नहीं कर पाते है ।
प्रश्न 16- स्कूल को कुल कितनी बिगबुक मिली है? उनके नाम बताइए।
उत्तर. ➖5 हाथी और बकरी, मां और बच्चे , मुर्गी के तीन चूजे, शेर की गुफा , और चिड़िया।
प्रश्न 17- गणित किट में कुल कितने मटेरियल है? उनका नाम बताइए।
उत्तर. ➖11 सामग्रियां
- ठोस आकृतियां (वेल्क्रो मॉडल)2 . टाइल्स 3. स्टेंपिंग पात्र और स्टेंपिंग पैड 4. खेल मुद्रा 5. डोमिनो कार्ड संख्या 6. संख्या कार्ड 7. ब्लॉक्स 8 पासे 9. स्थानीय मान कार्ड 10. घड़ी 11. डोरी
प्रश्न 18- वर्तमान सत्र 2023- 24 में कौन – कौन सी सामग्री स्कूल को मिली है?
उत्तर. ➖बिग बुक , चहक किट, पोस्टर कहानी, गणित किट, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, किताबें, कार्यपुस्तिकाए
प्रश्न 19- निपुण तालिका को किस प्रकार अपडेट करना है?
उत्तर. ➖तालिका में जहां स्टूडेंट लिखा है वहां बच्चे का नाम लिखेंगे और जब वो बच्चा दी हुई दक्षिताओं को जिस तारीख में प्राप्त कर ले तो उस दक्षता के सामने सही का निशान लगाकर तारीख लिख दें।
प्रश्न 20 – आपके विद्यालय में कुल कितने बच्चे निपुण हो गये हैं?
उत्तर -➖आपको स्वयं देना है।
@अरुण कुमार मिश्र
यह भी पढ़ें 👇
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही विषयक
- शिक्षक भर्तियां न आने से अब डीएलएड प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे प्रशिक्षु
- प्रीमियम कटौती का हिसाब अब तक नहीं, शिक्षकों ने सीएम और पीएम तक को लिखा पत्र
- तबादले में कुंडली मिलान के बाद ‘दहेज’ की मांग, इस तरह जुगत लगा रहे शिक्षक – शिक्षिकाएं
- जियो व वोडाफोन के कॉल ड्रॉप सर्वाधिक