बस्ती,
बीएसए अनूप कुमार ने जिले के पांच ब्लॉकों के 21 परिषदीय स्कूलों व एक बीआरसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमडीएम, शैक्षिक गुणवत्ता, निर्माण कार्य समेत सभी बिन्दुओं की जांच की। खामियां मिलने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए 36 हेडमास्टर, सहायक अध्यापक आदि का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। बीएसए ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
निर्माण कार्य मानक के अनुसार व समयबद्ध ढंग से पूरा नहीं किया गया तो विभागीय कार्रवाई के साथ वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।