अमेठी सिटी। परीक्षकों के रुचि नहीं लेने से बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का काम गति नहीं पकड़ रहा है। बुधवार को नामित 1078 शिक्षकों में 405 के अनुपस्थित रहे। इनको नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को हाईस्कूल की 21240 व इंटर के 15141 कापियों का मूल्यांकन हुआ।बुधवार को गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज में 52 प्रधान परीक्षक में से मात्र 50 व 528 परीक्षकों में से 334 परीक्षक ही मूल्यांकन कार्य करने पहुंचे।
यहां पर 458 परीक्षकों में 209 शिक्षक अनुपस्थित रहे। डीआईओएस रीता सिंह ने बताया कि अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब से संतुष्ट न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समय से से मूल्यांकन कार्य पूरा करवाया जाएगा।