प्रतापगढ़। शासन की ओर से दूसरे चरण में पीएमश्री योजना के तहत नौ विद्यालयों का चयन किया गया है। चयनित विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है। प्रत्येक विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया जाएगा। चयनित सूची में माध्यमिक के दो और बेसिक के आठ विद्यालयों का चयन किया गया है।
माध्यमिक में शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और विकासखंड मानधाता स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेही मंदा शामिल है। वहीं बेसिक स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय जेठवारा, कंपोजिट विद्यालय हरिपालमऊ, कंपोजिट विद्यालय जैतीपुर कठार, कंपोजिट विद्यालय शेखपुर आशिक, कंपोजिट विद्यालय सुरवा मिश्रपुर, कंपोजिट विद्यालय गहरीचक, प्राथमिक विद्यालय शकरदहा प्रथम व प्राथमिक विद्यालय पट्टी शामिल है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम श्री में विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न करने के लिए अतिरिक्त बजट मिलता है। परिवेश बदलने के शैक्षिक विकास में वृद्धि होती है। संवाद