प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को उत्तर पुस्तिकाओं का 99 फीसदी मूल्यांकन शुक्रवार को पूरा हो गया। प्रयागराज समेत 50 जिलों में मूल्यांकन पूरा हो गया, जबकि शेष 25 जिलों में शनिवार को पूरा होने की उम्मीद है।
सूबे के 260 केंद्रों पर 3.01 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार तक पूरा होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड से सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मूल्यांकन की समीक्षा की। उन्होंने समय से परिणाम घोषित करने के संकेत दिए हैं। शिक्षक की हत्या के बाद प्रदर्शनों को देखते हुए केंद्रों पर
प्रयागराज समेत 50 जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा
पुलिस के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनाती के बीच मूल्यांकन कराया जा रहा है। जिले के आठ केंद्रों पर शुक्रवार को मूल्यांकन पूर्ण हो गया। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र भारत स्काउट साइड इंटर कॉलेज में सिर्फ 563 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना शेष है। जिले को मूल्यां के लिए कुल 9,98,887 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई थी, जिसमें से 9,98,324 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है।
एंग्लो बंगाली स्कूल में कॉपियों का मूल्यांकन करते शिक्षक। अमर उजाला
शेष शनिवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में
29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77, 997 परीक्षार्थी पंजीकृत