पूरनपुर। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणितीय आधारित एफएलएन प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन भी शिक्षक-शिक्षामित्रों को कक्षा में गणितीय बातचीत कर बच्चों की शिक्षा मजबूत करने संबंधी जानकारी दी गई। रेमेंडियल कार्य के बारे में भी बताया गया। अब शिक्षक और शिक्षामित्र अपने अपने स्कूल के बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करेंगे। पूरनपुर बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को बुनियादी भाषा एवं गणितीय आधारित 13वें एवं 14वें बैच का चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में चल रहा था।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन एआरपी मोहम्मद ताहिर खां, बेचेंलाल, सुरेशचंद्र गंगवार, कपिल गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को कक्षा में गणित सिखाने के वर्तमान तरीके बताए। गणितीय बातचीत दक्षता शिक्षण कार्य पत्रक एवं गणित खेल पर चर्चा की। बच्चों के साथ रेमेडियल कार्य आदि के बारे में भी शिक्षक व शिक्षामित्रों को जानकारी दी। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षामित्र शामिल रहे।