नई दिल्ली। करदाताओं की सुविधा के लिए एलआईसी और आयकर कार्यालय 30 व 31 मार्च को खुले रहेंगे। एलआईसी से जहां पॉलिसी लेकर कर बचाने की इस वित्त वर्ष की अंतिम तारीख होगी, वहीं आयकर कार्यालय में कर जमा करने और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। उधर, 31 मार्च यानी रविवार को बैंकों की शाखाएं भी खुली रहेंगी, ताकि सरकारी लेनदेन को पूरा किया जा सके। 30 मार्च को चूंकि पांचवां शनिवार है, इसलिए बैंक हमेशा की तरह खुले रहेंगे
204