नई दिल्ली। मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी व ऑनलाइन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार कंपनियों से 15 अप्रैल से यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवार्डिंग को बंद करने के लिए कहा गया है। दूरसंचार विभाग ने आधिकारिक आदेश में कहा, वैकल्पिक तरीके के जरिये इन सेवाओं को फिर से चालू किया जा सकता है। विभाग ने 28 मार्च के आदेश में कहा, उसके संज्ञान में आया है कि एसएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) आधारित कॉल फॉरवार्डिंग सुविधा का दुरुपयोग कुछ अनुचित गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।
162