प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों व मतदान कर्मचारियों की तबियत बिगड़ती है तो उनका कैशलैस उपचार होगा। इसके लिए जिले के 15 निजी अस्पतालों को चिन्हित करते हुए प्रबंधकों को पत्र भेजकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मई में लोकसभा चुनाव है। जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी में जुट गया है। शासन के आदेश पर सीएमओ की ओर से 15 निजी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है।
इन अस्पतालों में होगा कैशलेस इलाज: कुंडा के तनु हॉस्पिटल, राम विलास मेमोरियल हॉस्पिटल, श्रद्धालु हॉस्पिटल सदर तहसील के संजीवनी नर्सिंग होम, गीता हॉस्पिटल, रूमा नर्सिंग होमरानीगंज के गोमती हॉस्पिटल, नारायण स्वरूप और सुमन हॉस्पिटलपट्टी के शिखा हॉस्पिटल, प्रतीक हॉस्पिटल, कृष्णावती हॉस्पिटल लालगंज के गीता हॉस्पिटल, प्रयाग नर्सिंग होम और मनोज नर्सिंग होम।