मेरठ। लोकसभा चुनाव की वजह से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है। शासन को भेजी योजना के तहत प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन सात मई तक होंगे। चार से 10 जून के बीच प्रदेशभर में परीक्षा कराई जाएगी। 10 जुलाई से काउंसिलिंग होगी। अगस्त के मध्य पढ़ाई शुरू होगी।
शासन के निर्देशानुसार बुंदेलखंड विवि झांसी शिक्षा सत्र 2024-25 में भी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवा रहा है। पूर्व में घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से ऑनलाइन गं जस्ट्रेशन शुरू हुए, जो 31 मार्च तने थे। एक से सात अप्रैल तक वंचित विद्यार्थी लेट फीस के साथ पंजीकरण करा सकते थे। 24 अप्रैल से प्रदेशभर में परीक्षा होनी थी, जिसका परिणाम मई में आना था। लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की वजह से बुंदेलखंड
विवि ने परीक्षा कार्यक्रम बदलने की योजना बनाई, जिसको लेकर शुक्रवार को बैठक हुई।
कुलसचिव विनय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की वजह से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। शासन को भेजे कार्यक्रम के अनुसार सात मई तक रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे और चार से 10 जून के बीच में परी
बीएड परीक्षा के फॉर्म भरने को पोर्टल खोलेगा विवि
एससी व एसटी के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप और कॉलेज फीस 22 मार्च को आई है। इसलिए सीसीएसयू द्वारा बीएड परीक्षा फार्म का पोर्टल खोलना तय है। माना जा रहा है कि जल्द किसी भी कार्य दिवस में विवि प्रशासन एक-दो दिन के लिए पोर्टल खोलने की घोषणा करेगा। विवि के सूत्रों का कहना है कि बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के 56 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भर दिए हैं। करीब आठ हजार विद्यार्थी फार्म भरने से बाँच्चत रह गए हैं, जिनको विवि अंतिम मौका देने जा रहा है। जानकारों का कहना है कि स्कॉलरशिप और कॉलेज फीस भी देरी से आई हैं, जिसकी वजह से काफी विद्यार्थियों ने फर्म नहीं भरा है। इसके मद्देनजर भी विवि फार्म भरने के लिए पोर्टल खोलेगा।
बीएड द्वितीय वर्ष के प्रैक्टिकल और वायवा चार अप्रैल से
सीसीएसयू परीक्षा से पहले बीएड द्वितीय वर्ष के प्रैक्टिकल और वायचा कराने जा रहा है, जो चार अप्रैल से 12 मई तक अलग-अलग कॉलेजों में होंगे। 15 मई से लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और जून के मध्य में परिणाम घोषित होगा। वहीं, प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल लिखित परीक्षाओं के बाद होंगे। विवि ने चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 12, 13, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 अप्रैल, एक, दो, तीन, चार, आठ, नी, 11 व 12 मई को ट्रैक्टीकल व वायवा का कार्यक्रम कॉलेजों के हिसाब से जारी कर दिया है।