नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र (2024-25) के लिए नौवीं से बारहवीं (सैकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी) कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। एक अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र से स्कूलों को इसी पाठ्यक्रम के 2024-25 शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में इसी के आधार पर होगी पढ़ाई आधार पर पढ़ाई करानी है। मूल्यांकन भी इसके आधार पर ही होगा। वहीं तीसरी से छठी कक्षा के पाठ्यक्रम व किताबों में बदलाव होने जा रहा है। लिहाजा इन कक्षाओं का पाठ्यक्रम व किताबें बाद में जारी की जाएंगी। सीबीएसई प्रत्येक वर्ष सत्र की शुरूआत से पहले ही पाठ्यक्रम को जारी करता है। ताकि सत्र शुरूआत से पहले ही शिक्षकों को पता हो कि क्या पढ़ाना है और छात्रों को पता चल सके कि किस तरह के बदलाव पाठ्यक्रम में हुए हैं। वहीं एनसीईआरटी ने तीसरी से छठी कक्षा के पाठ्यक्रम के संशोधन के संबंध में सीबीएसई को एक पत्र लिखकर सूचित किया है। पत्र में कहा गया है कि तीसरी से छठी कक्षा के नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें तैयार करने का काम जारी है। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे वर्ष 2023 तक एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर इन कक्षाओं के लिए नए पाठ्यपुस्तकों व पाठ्यक्रम को ही पढ़ाएं।
184