करछना। क्षेत्र के खांई स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाचार्य के निलंबन को लेकर सुबह छात्रों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। प्रधानाचार्य मत्स्येंद्र नाथ त्रिपाठी के निलंबन को लेकर छात्र स्कूल के गेट पर ताला बंद करके प्रधानाचार्य के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी। इसकी जानकारी होने पर पहुंची करछना पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास करती रही। लेकिन छात्रों का कहना था कि जब तक प्रधानाचार्य का निलंबन रद्द नहीं किया जाता और उनको वापस नहीं बुलाया जाता, तब तक हम लोग भूख हड़ताल करेंगे।
195