नई दिल्ली, । मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से शेयर बाजार में कारोबार करने वाले निवेशकों के लिए नए दौर की शुरुआत हो रही है। शेयर बाजार नियामक सेबी 28 मार्च 2024 से टी+0 सौदा निपटान प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है।
म्यूचुअल फंड निकाय एम्फी के कार्यक्रम के दौरान सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने कहा कि इस प्रक्रिया को वैकल्पिक आधार पर लॉन्च किया जा रहा है। भारत एक दिन का सौदा निपटान चक्र लागू करने वाला दूसरा देश बनेगा। इससे पहले चीन में यह सिस्टम लागू है। फिलहाल भारतीय बाजार में टी+1 का प्रावधान लागू है यानी सौदा निपटान सौदे के अगले दिन निपटाया जाता है।
दिसंबर 2023 में इस पर जारी परामर्श पत्र में सेबी ने कहा था कि भरोसेमंद, कम लागत वाले और तेजी के साथ सौदों का निपटान जैसे फीचर्स निवेशकों को आकर्षित करते हैं। ऐसे में निपटान के समय को घटाने से निवेशकों को बाजार की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी।