विद्यालय में बच्चों की 70 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य- बीएसए
ललितपुर, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 संरेखित मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। दो बैच में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षण में संदर्शका और कार्यपुस्तिका के प्रयोगों के बारे में बताया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की 70 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है और सभी शिक्षक समय से विद्यालय जाए। खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेंदु अजरिया ने कहा कि विद्यालय का प्रांगण स्वच्छ होना चाहिए एवं शिक्षक डायरी अपडेट होनी चाहिए।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कुआंतला में नियुक्त सहायक अध्यापिका नेहा जैन ने कक्षा शिक्षण का डेमो प्रस्तुत किया जिसे देखकर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उनका प्रदर्शन ऊर्जा से भरा और बिल्कुल सटीक है जैसा कि हम अपेक्षा करते है कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों के लिए इस प्रकार अधिगम शैली अपनायी जाए। प्रशिक्षण संदर्भदाता ललिता, सुरेंद्र वर्मा, प्रफुल जैन, राजेश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा ने दिया। संवाद