प्रतापगढ़। मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए अब लोगों को इधर-उधर भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। अब लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। ह हालांकि आवेदन व जांच के बाद सर्टिफिकेट लेने के लिए लोगों को सीएमओ कार्यालय जाना पड़ेगा।
कॉलेजों में प्रवेश से लेकर नौकरियां, शस्त्र लाइसेंस आदि के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होता है। इसे बनवाने के लिए अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास ऑफलाइन सुविधा थी। जिसके चलते लोगों को कई बार सीएमओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। यही नहीं कई बार लोगों का आरोप रहता था कि उनका आवेदन भत्र गायब हो गया। लेकिन अब इन सब पर विराम लग जाएगा। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा शुरू की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि आवेदक को यूपीहेल्थ डॉट इन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद नंबर जारी होगा और फिर मेडिकल जांच होगी। आवेदन के दौरान मिले नंबर के आधार पर ही सर्टिफिकेट जारी होगा। पारदर्शिता लाने के लिए शासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। हालांकि दावा भले ही किया जा रहा है लेकिन आवेदन के बाद भी लोगों को प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ सकता है।